-->
Monday, October 07, 2019

सतर्क रहे Reliance Jio के नाम से आ रहे मैसेज इंटरनेट डेटा फ्री और लॉटरी के फेक मैसेज

Posted by
Monday, October 07, 2019
Sponsored Links



एलर्ट हो जाएं Reliance Jio की ओर से फ्री डेटा मिलने का मैसेज आ रहे है अगर आपके पास भी आ रहा है तो आप सतर्क हो जाए क्यूँ की ये मैसेज फ़र्ज़ी है ये फ़र्ज़ी मैसेज को लेकर Reliance Jio कंपनी ने अपने कस्टमर को सतर्क किया है | ये फ़र्ज़ी मैसेज है की रिलायंस जिओ आपको 25 gb का डेटा दे रहा है | ऐसा ही एक मैसेज Reliance Jio कस्टमर ने जब कंपनी मैं बात की तो पता चला की ये फ़र्ज़ी मैसेज है और साथ मैं लॉटरी से जुड़े फ़र्ज़ी मैसेज भी आ रहे है |

फ़र्ज़ी मैसेज मैं लिखा था की Reliance Jio की तरफ से 6 महीने तक आपको रोजाना 25 gb डेटा फ्री मैं दे रहा है ये ऑफर को ऐक्टिव करने के लिए ये एप डाउनलोड करें और रजिस्टर करें | Reliance Jio कस्टमर ने जब कंपनी मैं बात की तो कंपनी ने साफ मन कर दिया और कहा की ये फ़र्जी मैसेज है और रिलायंस जिओ का नाम लेकर लोगों को फर्जी मैसेज कर रहा है | और कंपनी ने कहा की रिलायंस जिओ की ऑफर के लिए MyJio app ओर Jio.com से जान सकते है | ऐसे मैसेज से दूर रहे नहीं तो आपको ठगी कर सकता है |


केबीसी और जिओ का नाम साथ मैं लेकर लॉटरी का भी फर्जी मैसेज भी आ रहा है | जिओ कस्टमर का कहना है की केबीसी और जिओ द्वारा आयोजित लॉटरी जीती है ऐसे व्हाट्सएप और कॉल भी आ रहे है ध्यान रखें अगर आपके मोबाईल मैं ऐसे मैसेज और कॉल आते है तो सतर्ग रहें | एक जिओ कस्टमर को व्हाट्सप्प पर ऐसे भी मैसेज आए थे की उन्होंने 25 लाख रुपये की लॉटरी जीती है ये लॉटरी केबीसी और रिलायंस जिओ ने साथ मिलकर आयोजित किया है कंपनी मैं बात की करने की कोशिश की तो फोन कट गया |

रिलायंस जिओ के साथ Paytm, Airtel, idea, और Vodafone के भी नाम आ रहा है ऐसा रिलायंस जिओ के एक कस्टमर ने ट्विट किया है ट्विट मैं फोटो भी शेयर किया था | ट्वीट फोटो मैं लिखा है की कस्टमर ने 25 लाख रुपये जीते हैं।

Click here to Tweet Message - 2

Source : navbharattimes.indiatimes.com
Sponsored Links

No comments:

Post a Comment

Write Your Problem in the Below Comment Box