अब जानते है Motorola One Macro के फीचर्स के बारे में।
ये स्मार्ट फोन मैं अगर आप खरीद ते है तो 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलेगा और 512GB तक इंटरनल मेमोरी कार्ड सपोर्ट करेगा। ये नई मोडेल मैं डूल सिम कार्ड सपोर्ट मिलेगा। डिस्प्ले मैं 19:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6.2-इंच HD+ (1520X720) मैक्स विजन दिया गया है। ये स्मार्ट फोन मैं एंड्रॉयड 9 पाई वर्ज़न पर चलेगा। Motorola One Macro फोन मैं 4GB DDR4 रैम, 64GB स्टोरेज मिलेगा और G72 900Mhz GPU के साथ 2.0GHz ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P70 प्रोसेसर भी मिलेगा।
Motorola One Macro स्मार्ट फोन मैं 13MP प्राइमरी सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस कैमरा मिलेगा और फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है । लेजर ऑटोफोकस का सपोर्ट भी मिलेगा। ये स्मार्ट फोन सेल्फ़ी कैमरा मैं 8MP का मिलेगा । फोन मैं बैटरी 4000mAh की है 10W रैपिड चार्जर भी आएगा । USB-C पोर्ट कनेक्टिविटी के लिए मिलेगा, USB 2.0, ब्लूटूथ 4.2, FM रेडियो और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है । Motorola One Macro स्मार्ट फोन की किमत Rs : 9,999 रुपये भारत मैं राखी है ।
Related Keywords : Motorola One Macro Price in India, Motorola One Macro Price, Motorola One Macro Specification, Motorola One Macro full Specification,
Source : himachalabhiabhi.com
No comments:
Post a Comment
Write Your Problem in the Below Comment Box